सामने आये नए लीक में पता चला है कि ये ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट के साथ आएंगे और इनमें प्रत्येक buds में 3 माइक मौजूद होंगे। साथ ही इसमें एम्बिएंट मोड के साथ active noise cancellation (ANC) फ़ीचर भी होगा। Galaxy Buds 2 IPX7 सर्टिफिकेशन के साथ ये पानी से भी सुरक्षित होंगे और इनमें Qi wireless चार्जिंग सपोर्ट भी आएगा। ये स्पेसिफिकेशन ट्विटर पर लीकर Snoopy द्वारा एक पोस्ट में लीक की गयी हैं। इसी लीक में ये भी बताया गया है कि आने वाले इन नए वायरलेस बड्स में ANC के साथ आपको 5 घंटे तक की और ANC के बिना 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। वहीँ चार्जिंग केस आपको अलग से 13 घंटे की बैटरी दे सकेंगे, वहीँ अगर आप ANC को बंद रखते हैं तो ये 20 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकेंगे। इस ट्विटर पोस्ट के अनुसार प्रत्येक buds में 61mAh और केस में 472mAh की बैटरी होगी। इनमें 11mm के वूफर और 6.5mm के ट्वीटर (tweeter) हैं। ये भी पढ़ें: iQOO 8 सीरीज होगी 17 अगस्त को चीन में लांच, जाने क्या होगा ख़ास ये सामने आयी जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। तो आप इसे पढ़कर लुत्फ़ उठाइये और 11 अगस्त के लॉन्च का इंतज़ार कीजिये।

Δ